कासिमाबाद में फिर मिला कोरोना पॉजीटिव, संख्या बढ़कर हुई 124, मचा हड़कंप
जनसंदेश न्यूज
गाजीपुर। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। जिससे आम लोगों में फिर से खौंफ पैदा हो रहा है। वहीं जिला प्रशासन के भी पसीने छूटने लगे है। पॉजीटिव मरीजों की रिपोर्ट आते ही जिलेवासी ही नहीं बल्कि प्रशासनिक मशीनरी की भी सांस अटकने लगी है। क्योंकि कोरोना मरीजों के मिलने का क्रम लगातार जारी है।
नोडल अधिकारी स्वतंत्र सिंह ने मंगलवार को एक और कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने की पुष्टि की है। पॉजीटिव मरीज कासिमाबाद के नसीरपुर सुरवत का निवासी है। रिपोर्ट आने के बाद इन्हें इलाज के लिए मुहम्मदाबाद भेजा जा रहा है। विभाग ने बताया कि प्रवासियों को गैर प्रांत से आने के बाद जांच में संदिग्ध पाए जाने पर रेलवे ट्रेनिंग सेंटर में क्वारंटीन कर दिया गया था। कोरोना वायरस से एक और पॉजीटिव केस मिलने से संक्रमित मरीजों की संख्या 124 पहुंच गई है। लेकिन एक्टिव केस 56 है। अच्छी बात यह है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक कुल 68 मरीज रिकवर हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कुल 2747 सैंपल एकत्र किये गये हैं। जिनमें से 2378 की रिपोर्ट आ चुकी है। 2378 में से 124 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वहीं 369 सैंपल की जांच पेंडिंग में है।