जुआ में हारी बाजी तो मौत को लगाया गले, सिर्फ दस हजार के लिए मौत का थामा दामन
जनसंदेश न्यूज
सेवराई/गाजीपुर। गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई गांव में बुधवार की सुबह विषाक्त पदार्थ खाने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई गांव के केशव पांडे का पुत्र सुग्रीव पांडे (28) जुआ में दस हजार रुपये हार जाने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए और बुधवार कि सुबह विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जब इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा लेकर गए जहां स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में ही सुग्रीव पांडे (28) की मौत हो गई जिसे वापस घर लाने के बाद मृतक के पिता केशव पांडे ने इसकी लिखित सूचना गहमर थाना में देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस चौकी प्रभारी सेवराई मय पुलिस बल के साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संदर्भ में पुलिस चौकी प्रभारी सेवराई ओंकार तिवारी ने बताया कि मृतक के पिता केशव प्रसाद पांडे की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।