जौनपुर में दलितों की झोपड़ी जलाने वालों पर सीएम ने गैंगस्टर और एनएसए के तहत कार्रवाई का दिया निर्देश
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। जौनपुर जिले के भदेठी में दलितों का घर फूंके जाने पर सीएम योगी ने सख्त रूख अपनाया है। सीएम ने इस मामले में आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर और एनएसए के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पुलिस ने इस मामले में 57 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। वहीं 35 लोग गिरफ्तार भी हुए है।
आपको बता दें कि जौनपुर में भदेठी में आम तोड़ने व पशु चराने को लेकर गांव के दो समुदाय के बच्चों के बीच शुरू हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। देखते ही देखते ही इस मामले ने इतना तुल पकड़ लिया कि एक पक्ष के लोगों ने दलित बस्ती में घुसकर देर रात तक खूब उपद्रव किया और दलितों की झोपड़ियों में आग लगा दी। जिसमें तीन अधिक कच्चे मकान और 20 झोपड़िया जलकर खाक हो गई।
घटना प्रकाश में आते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर सख्त रूख अख्तियार किया है। उन्होंने पीड़ित पक्ष को 10.26 लाख की आर्थिक सहायता दिये जाने के साथ ही सात पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री आवास दिया जायेगा। सीएम ने इस मामले के आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और एनएसए के तहत कार्रवाई करने का निदेश दिया है।