जौनपुर में बदमाशों ने स्वर्ण व्यापारी को गोलियों से भूना, लूट को अंजाम देकर एडीजी को दी चुनौती
अपराधों की रोकथाम के लिए एडीजी ने की थी प्रेसवार्ता
जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। जौनपुर में बढ़ रहे अपराध को नियंत्रित करने के लिए जहां एक और पुलिस उप महानिदेशक बृजभूषण शर्मा जौनपुर पहुंचकर प्रेस वार्ता में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और अपराध पर अंकुश लगाने की बातें कर रहे थे, उसी समय हौसला बुलंद बाइक सवार बदमाशों ने नेवढ़िया थाना क्षेत्र में एक स्वर्ण व्यवसायी को गोलियों से छलनी कर के बड़ी लूट की घटना को अंजाम देकर एडीजी वाराणसी को सलामी ठोका है।
सूत्रों के हवाले से सूचना मिली कि जलालपुर थाना क्षेत्र के कुसियां गांव निवासी शिवजीत मौर्य की नेवढ़िया थाना क्षेत्र के पट्टी बाजार में ज्वैलरी की दुकान है। वह रोज की तरह शाम को अपनी दुकान बंद कर बैग में आभूषण रखकर अपने आवास कुसियां लौट रहा था, उसके घर से एक किलोमीटर पहले ही शाम 6.45 बजे बदमाशों ने उसको गोलियों से भून डाला और सोने चांदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। सूचना देने के एक घंटे बाद मौके पर पहुँची इलाकाई पुलिस हमेशा की तरह जाँच पड़ताल का कोरम पूरा कर रही है और अँधेरे में तीर चला रही है। वारदात की जानकारी होते ही रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये। थानाध्यक्ष नेवढ़िया ने वारदात की पुष्टि तो की किन्तु कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दे सके। लूटे गये जेवरात और नकदी के बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। अब देखना है की एडीजी वाराणसी के जनपद में आगमन पर हुई इस दुस्साहसिक वारदात को पुलिसकर्मी कितनी संजीदगी से लेते हैं।