जौनपुर के इस कोतवाली में तैनात आरक्षी की सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान मौत
जनसंदेश न्यूज़
शाहगंज/जौनपुर। कोतवाली में कम्प्युटर आपरेटर पद पर तैनात आरक्षी का घर जाने के दौरान दुर्घटना में मौत हो गई। आरक्षी अपने बुलेट मोटरसाइकिल से तीन दिन की छुट्टी पर गुरुवार को घर जा रहा था। ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये। इलाज के दौरान निजी चिकित्सालय में मौत हो गई।
देवरिया जनपद के कसली थाना क्षेत्र के मईल गांव निवासी 27 वर्षीय शैलेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र रामेश्वर विश्वकर्मा सदर कोतवाली में सीसीटीएनएस में बतौर आरक्षी तैनात रहे। 2016 बैच के आरक्षी की कोतवाली पिछले वर्ष सितम्बर में तैनाती हुई थी। शैलेन्द्र गुरुवार भोर में अपनी बुलेट से घर जा रहे थे। आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर थाना क्षेत्र के दोहरीघाट मार्ग पर ट्रक की टक्कर में गम्भीर रूप से घायल हो गये।
आनन-फानन में पुलिस द्वारा आजमगढ़ सदर अस्पताल लाया गया। जहां से हालत गंभीर देख रेफर कर दिया गया। परिजनों ने वेदांता हास्पिटल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान आरक्षी की मौत हो गई। बताया जाता है कि एक वर्ष पूर्व ही शैलेन्द्र का विवाह अंजलि से हुआ था। फिलहाल आरक्षी की मौत से परिजनों में शोक की लहर है। वहीं कोतवाली पुलिस में भी मौत के चलते लोग गम में डूबे हैं।