जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडा और पत्थर, कई घायल, दर्जनों पर केस



जनसंदेश न्यूज़
मऊआइमा/प्रयागराज। जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच चले लाठी डंडा ईट पत्थर में कई घायल हो गये। विवाद में एक पक्ष की महिला की हड्डी टूट गई है। पुलिस ने दोनों ओर से एक दर्जन के खिलाफ केस दर्ज किया है। 
मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम गदियानी बगिया निवासी पारसनाथ पुत्र राम लौटन का आरोप है कि जमीनी विवाद को लेकर पडोसी उसके घर पर चढ आए लाठीचार्ज डंडों से मारपीट कर मुझे व मेरे परिवार के राधेश्याम, सुन्दरी देवी, रमेश कुमार, खुशी को भी मारपीट कर घायल कर दिये। जिससे उसे काफी चोटें आयी हैं। घायल पारसनाथ ने मऊआइमा थाने में संतोष, कुमार, जोधा, विपत, कल्लू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। 
वहीं दूसरे पक्ष के संतोष कुमार पुत्र राजा राम का आरोप है कि सभी एक राय होकर उसके घर में घुस कर तोड़फोड़ किये तथा लाठी-डंडे, रम्मा आदि से उसे और परिवार के विमलेश उर्फ जोधा, मनोज कुमार को मारे और घर की सीता देवी को घसीट-घसीट कर इतना पीटे की उसकी हड्डी टूट गई। संतोष कुमार ने ज्ञानचन्द्र, पारसनाथ, राधेश्याम, बचुन्नी, बचवा, प्रेमचंद्र, सोने लाल, अतुल कुमार, राकेश तथा पांच अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर सभी घायलो को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए भेज दिया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार