इंटर की परीक्षा में शुभम केशरी चकिया में अव्वल, 84 फीसद अंक प्राप्त कर किया तहसील टॉप
जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम आज दोपहर 12.5 मीनट पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा द्वारा घोषित कर दिया गया। जहां प्रदेश में हाईस्कूल में जहां 83.31 फीसद और इण्टरमीडिएट में 74.63 फीसद विद्यार्थी पास हुए।
इसी कड़ी में इंटरमीडिएट की परीक्षा में चकिया तहसील से टॉप करने वाले शुभम केशरी के गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। सिकंदरपुर निवासी दिनेश केशरी के पुत्र शुभम केशरी आरएन इंटर कालेज, बैरी में पढ़ते हैं। शनिवार को घोषित हुए परिणाम में इन्होंने 500 में 420 अंक यानि कि 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इनका चंदौली जिले में इन्होंने चौथा स्थान प्राप्त करते हुए चकिया तहसील से प्रथम स्थान पर रहे। इनके पिता का सिकंदरपुर में मेडिकल स्टोर है।
होनहार छात्र की उपलब्धि पर पूरे गांव सहित तहसील गौरवान्वित है। परिणाम घोषित होने के बाद से ही इनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहता है। इस कड़ी में सिकंदरपुर के समाजसेवी सत्यप्रकाश गुप्ता ने इनको बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। और कहा कि प्रतिभावान छात्र की उपलब्धि से ना सिर्फ इनके माता-पिता बल्कि पूरा गांव उत्साहित और गौरवान्वित है। उन्होंने बताया कि ये शुरू से ही प्रतिभावान रहे है, कुछ साल पहले आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में भी इन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। आने वाले समय में ये गांव, तहसील सहित पूरे जनपद का नाम रौशन करने का कार्य करेंगे।