इलेक्ट्रिक बैरियर रोक लेंगे रास्ता, आठ करोड़ की लागत से चल रहे सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे संयुक्त निदेशक


संयुक्त निदेशक पर्यटन के किया गोदौलिया-दशाश्वमेध मार्ग का निरीक्षण


स्कीम पूर्ण होने पर इस सड़क की बदल जाएगी सूरत, बढ़ेगा आकर्षण

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। गोदौलिया से चितरंजन पार्क की ओर यदि कोई वाहन ले जाना चाहें तो तत्काल जमीन के भीतर से ऑटोमेटिक बैरियर बाहर निकलेंगे और आपकी गाड़ी का रास्ता रोक लेंगे। इस इलेक्ट्रिक बैरियर के कारण आप अपना वाहन इस रोड पर नहीं ले जा सकेंगे। जी हां, गोदौलिया-दशाश्वमेध मार्ग पर चल रहे सुंदरीकरण कार्य में यह व्यवस्था सितंबर माह के अंत तक लागू हो जाने की उम्मीद है।
भारत सरकार की प्रसाद योजना के अंतर्गत गोदौलिया-दशाश्वमेध मार्ग का सुंदरीकरण कार्य लॉक डाउन के कारण ठप हो गया था। रुके हुए विकास कार्यों के गति देने के लिए मिली अनुमति के बाद इस रोड पर दोबारा कार्य आरंभ किया गया है। उत्तर प्रदेश पर्यटन के संयुक्त निदेशक अविनाश चंद्र मिश्र ने बीते शनिवार देर रात इस कार्य का मौका-मुआयना किया। इस रोड पर सुंदरीकरण कार्य पूर्ण होने पर गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक पैदल ही जाना होगा।
यदि कोई वाहन इस मार्ग पर प्रवेश करना चाहे तो तत्काल इलेक्ट्रिक बैरियर उसका रास्ता रोक लेंगे। यह इलेक्ट्रिक बैरियर जमीन में बिछाए जा रहे हैं। वाहनों का रास्ता रोकने के लिए यह बैरियर जमीन के नीचे से बाहर निकलेंगे और उसके बाद दोबारा जमीन के भीतर समा जाएंगे। यह मार्ग पत्थर का होगा। इसके लिए रोड पर पत्थर बिछाने का कार्य भी चल रहा है। मेन रोड से अलग पाथ-वे भी होगा। इसके अलावा मार्ग के दोनों ओर आकर्षक विद्युतीकरण कराया जाएगा।
श्री मिश्र ने बताया कि आठ करोड़ रुपये की लागत से यह कार्य कराया जा रहा है। गोदौलिया से दशाश्वमेध पुलिस चौकी तक का कार्य जुलाई माह तक पूर्ण कर लिए जाने की संभावना है। उसके बाद दशाश्वमेध घाट तक का कार्य सितंबर माह के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था को आवश्यक निर्देश दिये गये। इस अवसर पर पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव भी मौजूद थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार