हिरासत में लिये गये दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी सहित कई भाजपा नेता! करने जा रहे थे प्रदर्शन


जनसंदेश न्यूज़ 
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते खतरे के बीच प्रदर्शन कर रहे दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी (Delhi Pradesh President Manoj Tiwari) सहित कई नेताओं ने दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने हिरासत में लिये गये सभी नेताओं को राजेन्द्रनगर पुलिस थाने में रखा है। दिल्ली भाजपा प्रदेश महासचिव कुलजीत सिंह चहल ने ट्वीटर के जरिए इसकी जानकारी दी है। इसके साथ उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया है, जिसमें मनोज तिवारी सहित अन्य भाजपा नेता और पुलिसकर्मी भी दिख रहे हैं।
दरअसल दिल्ली में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में मरीज मिलने से जहां सरकार के माथे पर चिंता की लकींरें खिंच गई है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। सोमवार को सरकार के खिलाफ नौ स्थानों पर भाजपा ने प्रदर्शन करने की बात कही थी। लेकिन राजघाट पर प्रदर्शन के दौरान ही भाजपा नेता हिरासत में ले लिए गए।
भाजपा नेता कुलजीत सिंह चहल ने ट्विट करते हुए लिखा है कि मनोज तिवारी के नेतृत्व में पार्टी के नेता राजघाट पर प्रदर्शन के लिए गए थे। जहां से हमें गिरफ्तार कर राजेन्द्र नगर ले जाती हुई। भाजपा का आरोप है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज करने वाले अस्पतालों में किए गए इंतजाम पर्याप्त नहीं हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि कोरोना अस्पतालों को लेकर सीएम का दावा झूठा है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार