हथनी की निर्दयता पूर्वक हत्या पर बलिया में ‘अप्पू’ हाथी ने की दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
जनसंदेश न्यूज़
बलिया। केरल के मल्लपुरम में हथनी को अननास में बारूद भर के खिलाने की घटना को लेकर बलिया के अप्पू हाथी ने केरल सरकार से साथी हथनी के मौत के जिम्मेदारो को गिरफ्तार करने की मांग की है। मठ के महंथ और महावत ने भी हाथियों के साथ देश में हो रही क्रूरता पर सरकार से हाथियों को सुरक्षा देने की बात कही।
जिला मुख्यालय के एक मठ में रहने वाला अप्पू हाथी अपनी साथी हथनी और उसके अजन्मे बच्चे की मौत से दुखी है, यही वजह है कि अप्पू हाथी केरल सरकार से हथिनी को मौत देने वाले गुनहगारो को गिरफ्तार करने कि मांग कर रहा है। अप्पू हाथी के महावत लक्ष्मण का कहना है कि हाथी देखने में बड़ा जरुर होता है पर वो सबका साथी होता है। ऐसे में हथनी के साथ क्रूरता करने वालो को सजा मिलनी ही चाहिए। मठ के महंत राम उदार दास देश में हाथी दांत के लिए पिछले कई दशको से हाथियों के साथ की जा रही क्रूरता पर चिंता प्रकट करते हुए कहते हैं कि क्रूरता की वजह से देश में हाथियों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। वह कहते हैं कि हाथी गणेश का रूप है, जिसे हम सभी पूजते है। अप्पू हाथी भी बचपन से मठ में रहता आया है, जो सभी के लिए एक परिवार के सदस्य के समान है। उन्होंने कहा कि केरल में गर्भवती हथनी की मौत से सभी दुखी हैं। उन्होंने कहा कि देश में हाथियों की सुरक्षा को लेकर नए सिरे से विचार करने की महती आवश्यकता है।
उल्लेखनीय है कि केरल में एक हथिनी के साथ हैवानियत की एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। कुछ लोगों ने उसे पटाखों से भरा अनानास खिला दिया। पटाखे उसके मुंह में फट गए।