घर से निकले युवक की धारदार हथियार से हमला कर हुई हत्या, मची सनसनी
जनसंदेश न्यूज़
बीजपुर/सोनभद्र। थाना क्षेत्र के महरीकलां गांव निवासी एक युवक की लाश उसके घर से थोड़ी दूर एक मकान में पड़ा मिलने से सनसनी मच गई। युवक की धारदार हथियार से मारकर हत्या की गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया।
महरीकला गांव निवासी गीता प्रसाद विश्वकर्मा पुत्र सुखलाल विश्वकर्मा उम्र करीब 30 वर्ष बुधवार की शाम घर से फ़ोटो कापी कराने निकला था, जो देर रात तक वापस घर नहीं आया। इस दौरान उसकी पत्नी अमेवंती कुमारी उसके मोबाइल पर कई बार फ़ोन लगाई। मोबाइल पर फ़ोन नही लगा। रात में भी वह घर नही आया तो पत्नी जब घरवालों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद परिजन खोजबीन करने लगे। जहां घर से कुछ दूरी पर एक घर में उसकी लाश पड़ी मिली। लोगों ने ग्राम प्रधान को इसकी सूचना दी।
प्रधान प्रतिनिधि रामलखन ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी, तत्काल प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए दुध्दी भेज दिया। मृतक के भाई नेवल प्रसाद विश्वकर्मा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। भाई का आरोप है कि उसके चाचा के साथ पारिवारिक जमीनी विवाद चल रहा था और चाचा द्वारा लगातार धमकी दिया गया था। मौके पर एडिशनल एसपी ओपी सिंह, क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय वर्मा मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे है।