घर पर रहकर सेहत के साथ नये-नये रेसिपी बनाना सीख रहे हैं हर्षद अरोड़ा



जनसंदेश न्यूज़
इंदौर। टेलीविजन कलाकार शो को आगे बढ़ाते रहने के लिये अपनी व्यस्तताओं के साथ हमेशा ही अपने फैन्स का मनोरंजन करते नजर आते हैं। पिछले दो महीने से घर पर रहें और सुरक्षित रहें के मंत्र का पालन करते हुए, कलाकार घर पर अपने समय का बेहतर सदुपयोग कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ कर रहे हैं, सोनी सब के ‘तेरा क्या होगा आलिया’ के बेहद काबिल एक्टर हर्षद अरोड़ा। वह अपनी पाककला को निखार रहे हैं और अपनी पालतू बिल्ली के साथ वक्त बिता रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इस बिल्ली की जान बचायी थी। 
घर पर रहने और बिल्ली की जान बचाने के अपने अनुभव के बारे में बताते हुए हर्षद कहते हैं, इस दौरान मेरे साथ सबसे अच्छी चीज ये हुई कि मैंने एक बिल्ली की जान बचायी और उसे एडॉप्ट कर लिया। जब वह मुझे मिली थी तो बहुत ही बुरी हालत में थी, लेकिन उसे घर लाने और उसकी देखभाल करने का अनुभव बहुत ही अच्छा था। मैं उसके साथ खेलने में काफी व्यस्त रहता हूं। पहले मैं नियमित रूप से उसे डॉक्टर के पास लेकर जा रहा था ताकि वह जल्दी ठीक हो जाये। 
अपनी पाक कला के बारे में बताते हुए हर्षद कहते हैं, ऐसे समय में मैंने सीखा कि वो सारी चीजें कर डालो, जो इससे पहले कभी नहीं की। जैसे घर की साफ-सफाई, बरतन धोना और कुकिंग में हाथ आजमाने जैसी चीजें। अब मैं खुद को एक नौसिखिया कुक कह सकता हूं और घर की साफ-सफाई में उस्ताद। मुझे लगता है कि मैंने भिंडी बनाने की रेसिपी काफी अच्छी तरह सीख ली है। घर पर फिटनेस रूटीन किस तरह का है। 
इस बारे में बताते हुए हर्षद कहते हैं, मैं बेसिक स्ट्रेचिंग, सूर्य नमस्कार और पुशअप से अपना दिन शुरू करता हूं। इसके बाद शाम को सारी सावधानियों का ख्याल रखते हुए दौड़ने जाता हूं। ये सारी एक्टिविटीज मुझे फुतीर्ला और हेल्दी रखने में मदद कर रही हैं। शूटिंग लाइफ की याद सताने के बारे में हर्षद कहते हैं, शुरू-शुरू में तो मुझे शूटिंग से ब्रेक मिलने पर काफी राहत महसूस हुई, लेकिन अब मुझे कैमरे के सामने ना जा पाना बहुत खल रहा है। भले ही सेट पर काफी कुछ बदल जायेगा और सुरक्षा का भी काफी ध्यान रखना पड़ेगा। यह पहले जैसा नहीं रह जायेगा, लेकिन फिर भी मुझे इस नये नॉर्मल के साथ शूटिंग पर जाने का बेसब्री से इंतजार है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार