घर में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मचा हड़कंप, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप


जनसंदेश न्यूज़
दुद्धी/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हारनाकछार में बीती रात्रि एक 22 बर्षीय विवाहिता ने अपने ही घर के बड़ेर में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे सीओ संजय वर्मा व थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवा दिया।
बताया गया कि थाना क्षेत्र के जोरूखाड़ ग्राम पंचायत निवासी ईश्वरी प्रसाद पनिका ने थाने पर दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि मै अपनी पुत्री कविता 22 की शादी बीते साल जून माह में श्याम नारायण पनिका पुत्र चर्तगुन पनिका के साथ किया था। शादी के बाद से ही मेरी पुत्री के ससुराल में ससुर, जेठ राजु पनिका, देवर भोला पनिका व पति श्याम नारायण पनिका आए दिन मारपीट किया करते थे तथा दहेज के लिए हर वक्त परेशान व प्रताड़ित किया करते थे। मुझे पूरा विश्वास है कि यही लोग मिलकर के मेरी पुत्री को जान मार कर के घर के बड़ेर में ही फांसी पर लटका दिए और आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं। घटना की सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि यदुनाथ यादव ने खाने व लड़की पक्ष के पिता को सेलफोन के माध्यम से दी। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार