घर के सामने स्थित आम के पेड़ पर लटकता मिला विक्षिप्त का शव, परिजनों में कोहराम
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जनसन्देश न्यूज़
भदोही। चौरी थाना अंतर्गत बरवा गांव में 35 वर्ष एक विक्षिप्त युवक ने अपने घर के ही पास संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के सम्बंध में बताया जाता हैं कि ओम नारायण उम्र 35 वर्ष पुत्र मेवालाल मानसिक रूप से अस्वस्थ था। पिछले चार वर्षों से वाराणसी के अस्पताल में इलाज चल रहा था। रविवार की रात अचानक अपने घर से गायब हो गया। रात में ही परिजनों ने आसपास काफी खोजबीन की परंतु गांव में कहीं पता नहीं चला। सुबह परिजनों ने घर के पास आम के पेड़ पर ओम नारायण का शव लटकते देखा तो कोहराम मच गया। तत्काल इसकी सूचना चौरी थाने पर दी गयी। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी लेखराज सिंह, चौरी थानाध्यक्ष सूर्यभान सिंह मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक ओम नारायण की पत्नी सुमन देवी पिछले 7 माह से अपने दो बच्चों के साथ मायके में जाकर रह रही है। लाक डाउन के चलते मायके से घर नहीं आ पायी।