गरीबों का राशन डकारने वाला बर्खास्त कोटेदार हुआ गिरफ्तार, गांव में बढ़ी हलचल
जनसंदेश न्यूज़
कोरांव/प्रयागराज। आखि़रकार कोरांव पुलिस ने गंभीर अपराध में वांछित बर्खास्त कोटेदार सूर्य लाल कोरी को गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया।
बता दें कि उक्त कोटेदार मानपुर पर ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार, खाद्यान घोटाला, कार्ड धारकों को परेशान करने आदि के आरोपों में निलंबित कर दिया गया था। आरोप सिद्ध होने पर विभागीय कार्यवाही के तहत कोटेदार को बर्खास्त किया गया और कोरांव थाने में रंगदारी मांगने सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया।
जिसके बाद से फरार चल रहे आरोपी कोटेदार को बारा थाना क्षेत्र के अश्वा गांव से कोराव थाना के सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह यादव ने आरोपी को दलबल के साथ गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। गांव में इसकी सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया।