गर्भवती हथिनी के हत्यारों की सूचना देने वाले को एक लाख का ईनाम देगा बनारस का यह युवक 



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। केरल के मलप्पुरम में गर्भवती हथिनी की मौत को लेकर पूरे देश में गुस्से का इजहार हो रहा है। हर कोई इस घटना की निंदा कर रहा है। वहीं  हिन्दू समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रोशन पाण्डेय ने फलों के अंदर विस्फोटकों को रखकर गर्भवती हथिनी की निर्मम हत्या खिलाफ आवाज उठाया है। 
रोशन पाण्डेय की मांग है कि ऐसे अपराधों पर रोक लगाई जाए। और इसकी जांच कर दोषियों को इनकाउंटर कर दिया जाये। उन्होंने इस घटना पर कठोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि जो भी गर्भवती हथिनी के हत्यारों का सूचना देगा उसे मै एक लाख रुपया देकर सम्मानित करूंगा ये मेरा वादा है।’ रोशन पाण्डेय ने कहा कि ये कोई नई बात नहीं है, केरल जैसे शिक्षित राज्यों में इस प्रकार की घटनाएं काफी परेशान करती है और वहां की प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवालियां निशान खड़ी करती है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार