गाजीपुुर के दो युवकों की बलिया में मौत, परिजनों में मचा कोहराम, पेड़ से टकराई बाइक



जनसंदेश न्यूज़
बाराचवर/गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बेनीपुर निवासी हरे राम पुत्र ददन यादव व ग्राम कुशहा-डेहमा निवासी मनोज यादव पुत्र भृगु नाथ यादव के बलिया जनपद के फेफना थाना अंतर्गत ग्राम चांदपुर के पास बाइक दुर्घटना में  मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। 
मिली सूचना के मुताबिक हरेराम यादव उम्र लगभग 35 वर्ष तथा मनोज यादव उम्र लगभग 30 वर्ष बाइक से बलिया जनपद के फेफना थाना क्षेत्र के तरफ से गड़वार की तरफ जा रहे थे। इसी बीच दोपहर दो बजे के लगभग उनकी बाइक अनियंत्रित होकर चांदपुर गांव के पास पेड़ से टकरा गई। जिसमें बाइक सवार हरेराम यादव की मौके पर मौत हो गई तथा मनोज यादव को स्थानीय चिकित्सालय में इलाज हेतु ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।  
सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दुर्घटना में मौत की सूचना पर दोनों युवकों के परिजन बलिया के लिए निकल पड़े। इनकी मौत की जैसे ही सूचना क्षेत्र में पहुंची क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। युवक किस कार्य से बलिया की तरफ गए हुए थे। इस का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार