गाजीपुर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज, संख्या हुई 150 के पार...... आज मिले इतने संक्रमित


दो और संक्रमित मिलने से संख्या डेढ़ सौ पार 

जनसंदेश न्यूज़
ग़ाज़ीपुर। जिले में लगातार  घातक कोरोना  की एंट्री  से खतरा बढ़ने लगा है। प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग इस खतरे से निपटने के लिए काफी सतर्क हैं। वह सभी प्रवासियों को  घर लौटने पर जांच के बाद सीधे   क्वारंटीन सेंटर भेजने रही है। जिससे की  प्रवासी मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके परिवार खतरा से बच सके । प्रशासन की यह रणनीति कारगर साबित हो रही है। 


जिला प्रशासन जिले में लगातार आंकड़ा बढ़ने को लेकर जिले में बने हॉस्पिटल पर भी नजर बनाए हुए है कि वहां पर कितने बेड और क्या क्या सुविधाएं है। वहीं जिले में शुक्रवार को  दो और पॉजिटिव मरीज मिलने से संख्या 154 हो गई हैं। साथ ही रिकवर करने वालों की संख्या हुई 70 हो गई है।  नए मरीजों को उपचार के लिए मुहम्मदाबाद कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी चल रही है। फिलहाल जिले में 84 एक्टिव केस बचे हैं।  शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव मिले दो  मरीज प्रवासी है, जिनमे से एक  सादात विकास खंड के प्यारेपुर तथा दूसरा दुल्हपुर के धनेशपुर का रहने वाला है। 28 और 29 मई को दोनों मुंबई से आए थे। इनको  रेलवे ट्रेनिगं सेंटर में क्वारंटीन किया गया था ।


रिपोर्ट आने के बाद इनको इलाज के लिए एंबुलेंस से मुहम्मदाबाद कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की सूची तैयार की जा रही है। आपको बतादें, स्वास्थ्य विभाग ने 3496 संदिग्धों की अबतक सैंपलिंग की है। इसमें से 2606 का रिजल्ट आ चुका है। 2454 लोग नेगेटिव तथा 154 पाजिटिव मिले हैं। अभी भी 883 लोगों का रिपोर्ट आना बाकी है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार