गाजीपुर में महानगरों से आया कोरोना, जिले में मरीजों की संख्या हुई 160, अभी-अभी मिले.......


जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन के कारण फंसे लोगों के लिए जिले के द्वार खोल दिए जाने से जिले में कोरोना ने अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है। शनिवार को एक साथ पांच और नए कोरोना पॉजिटिव मामले आने से जिले में दहशत का माहौल है। इसी के साथ जिले के कोरोना मीटर के संक्रमित आंकड़े ने बीते एक महीने में ही बड़ी छलांग लगाकर संख्या 160 तक पहुंचा दी। इस आंकड़े से अब तक कोरोना से सुरक्षित माने जाने वाले लहुरीकाशी के लिए भयावह स्थिति बनने लगी है, क्योंकि अभी तो अन्य राज्यों से लोगों का आना शुरू हुआ है। ऐसे में ये संख्या अब और बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। अब तो ट्रेन सेवा भी शुरू हो चुकी है, ऐसे में जिला प्रशासन कहां-कहां इतनी बड़ी संख्या में आने वाले लोगों पर पूरी निगरानी रख सकेगा। हालांकि, अभी तक जिला प्रशासन ने सब कुछ नियंत्रण में रखा था, लेकिन अब हालात बदलते दिख रहे हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पांच मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है वह क्वारंटीन किए गए थे। इनमें से चार सदर कोतवाली में एक रौजा, एक कपुरपुर शामिल है और एक मरीज चंदौली जिले के सकलडीहा का रहने वाला था।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार