गाजीपुर में एक ही परिवार के तीन युवक गंगा में डूबे, मचा कोहराम, परिजनों के करूणक्रदन से मर्माहत हुए लोग
जनसंदेश न्यूज़
ग़ाज़ीपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटा महादेवा गंगा घाट पर स्नान करने गए एक ही परिवार के तीन भाइयों की मौत हो गई। उनमें दो सगे भाई तथा एक चचेरा भाई था। सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को बरामद कर लिया। वहीं इस घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। परिजन नदी से तीनों का शव निकलते देख दहाड़े मारकर रोने लगे। आस पास के लोग उनको ढांढस बढ़ाते रहे। इस ह्रदयविदारक घटना से पूरे तट सहित उनके गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
आपको बता दें, गंगा दशहरा के कारण नदी के तट पर सुबह से ही स्नान करने वालों की भीड़ जुटी थी। इस दौरान लोग नदी के पास ही गंगा स्नान करने के बाद पूजा पाठ कर रहे थे। उसी वक्त शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर दो मोहनपुरवा मोहल्ला निवासी सुरेंद्र कश्यप के पुत्र शिवम (13) सौरभ (15) और चचेरे भाई अंजनी कश्यप के पुत्र चुन्ना (18) कुछ नगर के लड़कों के साथ गंगा में स्नान कर रहा था। इस दौरान शिवम नदी में गहरे पानी मे जाने लगा। अपने को बचाने की भरपूर कोशिश किए, लेकिन वह और अंदर पानी मे चले गए। यह देख उसे बचाने में सौरभ और चुन्ना भी आगे आए और गंगा की लहरों में समा गए। घटना की सूचना मिलते ही शहर कोतवाल दल बल के साथ तटवर्ती मल्लाहों की मदद से तीनों भाइयों की शव बरामद कर लिए। दो सगे तथा एक चचेरे भाई की मौत से पूरे गंगा घाट पर कोहराम मच गया।