गाड़ी चेकिंग में अवैध वसूली करने वाले थाना प्रभारी पर गिरी गाज, हुए निलंबित
जनसंदेश न्यूज़
मऊ। पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध वसूली में संलिप्त दरोगा को निलंबित कर दिया। एसपी के इस कार्रवाई की जनपद में खूब सराहना की जा रही हैं।
बता दें कि रानीपुर थाना प्रभारी विनोद सोनकर के खिलाफ गाड़ी चेकिंग के दौरान लगातार अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी। शिकायत पर एसपी ने उक्त थाना प्रभारी की जांच कराई तो आरोपों को सही पाया। जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया।