एटीएम से निकला नकली नोट, युवक की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस
जनसंदेश न्यूज़
केराकत/जौनपुर। केराकत में नकली नोटों का धंधा एक बार फिर शुरू हो गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि यह धंधा बैंक के कर्मचारी ही कर रहे हैं। शनिवार को एक युवक ने कोतवाली पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के परमानंद पुर गांव के राहुल कुमार ने शनिवार को केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के तरियारी गांव में स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से 25 हजार रुपए निकाला। शिकायत है कि उसमें से पांच सौ की एक नोट नकली निकल गया।
राहुल पैसा और रसीद लेकर वहीं स्थित बैंक ब्रांच में पहुंचा और एटीएम से नोट नकली निकलने की शिकायत की। आरोप है कि कर्मचारियों ने बारी-बारी से उक्त नोट देखा और बैंक मैनेजर के आने के बाद ही कोई उपाय होने की बात कह कर रवाना कर दिया।
परेशान उपभोक्ता राहुल ने 102 नंबर पर फोन कर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एटीएम से पांच सौ का नकली नोट मिलना कस्बे में चर्चा का विषय बन गया है। केराकत क्षेत्र में इसके पहले भी नकली नोट मिले हैं।