एक लाख के ईनामियां सपा के पूर्व विधायक को ढूंढ़ते-ढूंढ़ते उनके ससुराल पहुंच गई पुलिस, वहां पर मिले......
ससुराल में पूर्व विधायक तो नहीं, लेकिन महत्वपूर्ण साक्ष्य लगे हाथ
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के दिशा निर्देश पर सपा सरकार के एक लाख के इनामी पूर्व विधायक मोहम्मद अशरफ की गिरफ्तारी के लिए बुधवार को कई थानों की फोर्स ने उनके ससुराल में दबिश दी। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर फरार पूर्व विधायक अशरफ पुत्र हाजी फिरोज के ससुराल ग्राम हटवा थाना पूरा मुफ्ती में मौजूद होने की सूचना पुलिस को मिली थी।
प्रयागराज पुलिस द्वारा भारी फोर्स के साथ छापेमारी में क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज, थाना प्रभारी शाहगंज, थाना प्रभारी करेली, क्राइम ब्रांच एवं अन्य टीम शामिल रही। छापेमारी के दौरान वांछित अभियुक्त पूर्व विधायक अशरफ ससुराल में नहीं मिला, लेकिन अभियुक्त के खिलाफ कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। अभियुक्त के रिश्तेदारों से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई, मगर कोई जानकारी नहीं लग सकी। जानकारी के अनुसार अभियुक्त के रिश्तेदारों से पूछताछ जारी है।