एक ही बैंक खाता और पैन का उपयोग कर वेतन लेने वाले 11 शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, शासन से आई लिस्ट
जनसंदेश न्यूज़
बलिया। अनियमित एवं नियम विरुद्ध फर्जी रूप से नियुक्त एक ही बैंक खाता तथा एक ही पैन नंबर का उपयोग करके 11 शिक्षक वेतन ले रहे हैं। इन 11 शिक्षकों की लिस्ट शासन ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इन अध्यापकों का पूर्ण विवरण लेकर अविलंब भेजा जाए।
बलिया जनपद के विभिन्न बीआरसी केन्द्रों के 11 शिक्षक-शिक्षिकाओं के ऊपर कार्रवाई की तलवार लटक रही। जिन शिक्षकों के नाम की लिस्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राप्त हुआ है उनमें तीन शिक्षिकाएं व 8 शिक्षक शामिल है। इन सभी शिक्षकों से 2 दिन के अंदर अपना अभिलेख लेकर बीएसए के सामने उपस्थित होने का आदेश जारी किया गया है। शासन की इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप की स्थिति है।