दो पीएसी आरक्षियों के बीच आपसी कहासुनी के दौरान एक ने झोंक दिया फायर, मची अफरा-तफरी
जनसंदेश न्यूज़
नौगढ़/चंदौली। स्थानीय थाना के पुलिस चौकी अमदहां परिसर में गुरूवार को दोपहर में दो पीएसी आरक्षियों के बीच विवाद हो गया। आपसी कहासुनी के बीच एक आरक्षी ने सरकारी एसएलआर रायफल से फायर झोंक दिया। हालांकि संयोग अच्छा रहा कि इस फायरिंग से कोई क्षति नहीं हुई।
इस बारे में बताया जाता है कि पीएसी 12 बटालियन व पीएसी 8 बटालियन बरेली के आरक्षी 4 दिवसीय व्यवहारिक परीक्षण के लिए पुलिस चौकी अमदहां के परिसर में स्थित नक्सल कैंप में आए हैं। जिसमें गुरूवार को सुबह आरक्षी दीपक चौहान व समर चौधरी के बीच किसी बात को लेकर के विवाद हो गया। जिससे दोपहर में दोनों के बीच बात इस कदर बढ गयी कि आक्रोश में आकर दीपक चौहान ने सरकारी एसएलआर से फायर कर दिया। जिसमंे समर चौधरी बाल बाल बच गया।
मामले की जानकारी पाकर पुलिस व पीएसी के उच्चाधिकारी मौके पर आ गये। वहीं मामले की जांच पड़ताल जारी है। समर चौधरी जनपद गाजियाबाद के अशोक बिहार कालोनी तथा दीपक चौहान जनपद मुजफ्फरपुर के ग्राम फहीमपुर खुर्द थाना खतौनी के निवासी बताए जाते हैं।