दिल्ली भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेता हिरासत में, इस फैसले का कर रहे थे विरोध


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का प्रदेश अध्यक्ष बनते ही आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। रविवार को दिल्ली के अस्पतालों में बाहरी लोगों का इलाज न किये जाने के फैसले पर कैबिनेट के मंजूरी की सूचना लगते ही वें पार्टी नेताओं के साथ राजघाट पहुंच गये। जहां प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सहित कई अन्य भाजपा नेताओं को भी हिरासत में लिया है। 
दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Aravind Kejariwal) दिल्ली के अस्पतालों में केवल दिल्ली वासियों का इलाज किये जाने फैसला लिया। कैबिनेट ने भी इस फैसले की मुहर लगा दी। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली सरकार के खिलाफ मैदान में उतर आई। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार