दरोगा ने सब्जी मंडी पहुंच कर दुकानों को जीप से कुचला, वायरल हुआ वीडियो तो हुए एसपी ने किया लाइन हाजिर



जनसंदेश न्यूज़
घूरपुर/प्रयागराज। कोरोना के लॉकडाउन में सरकार जहां आम जनमानस की हिमायती बनी हुई है और विशेष तौर से सब्जी फल के दुकानदारों को परेशान ना किए जाने का फरमान जारी किया है तो इस आदेश के विपरीत एक दरोगा ने सब्जी मंड़ी की दुकानों के सब्जियों पर सरकारी जीप चढ़ा कुचला कर पुलिस विभाग सहित सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास किया। हालांकि वायरल वीडियो से कप्तान ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।
घूरपुर बाजार से सौ मीटर दूर स्थित अस्थाई साप्ताहिक सब्जी मंड़ी में बुधवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गई। जब अचानक सरकारी जीप से दरोगा सुमित आनंद पहुंच दुकानदारों व ग्राहकों को लाठी भांज खदेड़ सजाई गई सब्जियां तहस नहस कर फेंकने लगे तो भगदड़ मच गई। ग्राहक व दुकानदार सब्जियां छोड़ भागने लगे। बेरहम बने दरोगा का इतने में भी जी नही भरा तो जीप से रखी गई सब्जियो को जीप से कई राउंड कुचल दिया। जीप की चक्के से कुचली सब्जियां नष्ट हो गई इसे देख लोगों ने दांतों तले उंगालिया दबा लिया। 
कुछ दुकानदारों ने हाथ जोड़ लॉक डाउन में एक-एक पैसे की लाले पड़े होने की दुहाई देते हुए विनती भी की लेकिन दरोगा का दिल नही पसीजा और वह मनमानी करने के बाद ही वहां से निकला। इस दौरान किसी ने वीडियो क्लीपिंग बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। उक्त वीडियो क्लीपिंग पुलिस कप्तान सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के पास पहुंचा तो देखने के बाद आरोपित दरोगा सुमित आनंद को लाइन हाजिर कर दिया। 
बता दें कि पूर्व में घूरपुर बाजार हाईवे के बगल स्थाई सब्जी मंड़ी सप्ताह में दो दिन बुधवार व शनिवार के दिन लगती थी। लॉक डाउन के दौरान पुलिस ने सख्ती की तो बाजार से सौ मीटर दूर बगीचे में सब्जी मंड़ी लगने लगी जहां पर पूर्व की अपेक्षा 10 प्रतिशत ही दुकानदार आते थे। जिससे स्थानीय ग्राहकों को सहजता से सब्जियां मिल जाती थी। जहां पर बुधवार की शाम उक्त दरोगा की ओछी हरकत सें सब्जी दुकानदारों व किसानों का भारी नुकसान हो गया। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार