चोरों ने कवई पहाड़पुर में 1.25 लाख नकदी एवं जेवरात पर किया हाथ साफ
जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चंदौली। थाना क्षेत्र के कवई पहाडपुर गांव में बुधवार की रात चोरों ने अजय यादव के घर में घुस कर नगदी सहित लाखों का सामान उठा ले गए। सुबह जब परिजनों को जानकारी हुई तो 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली।
भुक्तभोगी के अनुसार जमीन लेने की तैयारी में एक लाख पचीस हजार रूपऐ नगदी रखे हुए थे। साथ ही सोना व चांदी के जेवरात भी रखे थे। जिसे बेचकर पैसे की कमी को पूरा किया जा सके। इस मामले में पूछे जाने पर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। इसलिए गहन जांच पड़ताल की जा रही है।