छोटी सी आशा संस्था ने कोरोना योध्दाओं को किया सम्मानित
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। सामाजिक संस्था छोटी सी आशा वैश्विक आपदा की इस घड़ी में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में जुटी हुई है। संस्था ने कोरोना संकटकाल में सराहनीय योगदान करने वाले कोरोना योध्दाओं को सम्मानित करने की पहल की है। इसी कड़ी में शुक्रवार को संस्था की अध्यक्ष मुस्कान साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यों से समाज में जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचा कर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले कोरोना योध्दाओं का सम्मान किया।
इस दौरान संस्था की अध्यक्षा ने कहा कि इस समय पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना के गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है, ऐसे में तमाम ऐसे जरूरतमंद लोगों को सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मदद पहुंचाने का कार्य किया गया। ऐसे सराहनीय कार्य करने वालों को संस्था ने सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
इस मौके पर मनोज जायसवाल, शत्रुघ्न सनी सिंह, हिमानी जायसवाल, सुशील गुप्ता, विकास कुमार, मोनिका श्रीवास्तव, पूजा गिरी व राजकुमार जायसवाल से एक मुलाकात कर उन्हें संस्था के प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया। इस दौरान संस्था की सचिव प्रीति जायसवाल, दुर्गेश जायसवाल, आशीष सोनी, मुकेश विश्वकर्मा व सुमित गुप्ता मौजूद रहे।