चेन्नई से लौटे युवक का घर के पीछे आम के पेड़ से लटकता मिला शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप



जनसंदेश न्यूज़
बभनी/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में सोमवार को सुबह पांच बजे आम के पेड़ से लटकते एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के पिता ने हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है। लेकिन, किसी का नाम नहीं लिया है। पुलिस अब तक की जांच में इसे आत्महत्या ही मान रही है। 
गांव के श्यामलाल यादव के18 वर्षीय पुत्र लालू यादव का शव सोमवार को घर से 50 मीटर दूर नायलन की रस्सी के सहारे आम के पेड़ से लटकता हुआ मिला। श्यामलाल ने बताया कि लालू 27 मई को चेन्नई से घर वापस आया था। रविवार के शाम छह बजे वह घर से बाहर घूमने निकला था, रात में वह वापस नहीं लौटा। सुबह जब सोकर पांच बजे उठे तो घर से पीछे आम के पेड़ से बेटे का लटकता हुआ शव मिला। घटना की सूचना मृतक के पिता ने बभनी पुलिस को दिया। 
सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर संजय कुमार पाल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। जिस रस्सी से उसने फंदा लगाया है, वो उसके घर की ही है। पास में ही उसका चप्पल भी पड़ा है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला और स्पष्ट हो पायेगा।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार