चंदौली निवासी सिपाही हुआ लाइन हाजिर, पांच सालों से शादी का झांसा देकर युवती का कर रहा था शारीरिक शोषण
जनसंदेश न्यूज़
आजमगढ़। शादी का झांसा देकर लगातार पांच वर्षों तक युवती का शारीरिक शोषण करने वाले चंदौली के बबुरी निवासी सिपाही को एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने लाइन हाजिर कर दिया है। सिपाही जनपद के मेहनाजपुर थाने पर तैनात था। बीते दिनों चंदौली के बबुरी थाने पर एक युवती ने मेहनाजपुर थाने पर तैनात सिपाही सलीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
5 सालों तक शारीरिक शोषण करता रहा युवक
सदर कोतवाली के एक गांव निवासी युवती का आरोप है कि बबुरी निवासी सलीम जो कि उसका रिश्तेदार है। 2014 में उसके घर परीक्षा देने आये थे। जहां वें उसके प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देने के उपरांत 5 साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। इस दौरान लगातार वह युवती से मोबाइल पर बात करता रहा और शादी का आश्वासन देता रहा। तीन वर्ष पूर्व युवक की पुलिस विभाग में नौकरी लग गई। वर्तमान में वह आजमगढ़ जनपद के पुलिस लाइन में तैनात है। युवक युवती के परिजनों को भी झांसे में लिया रहा।
चंदौली एसपी ने आजमगढ़ एसपी को किया सूचित
इधर दूसरी तरफ बीते 16 मार्च को जब युवक के शादी का कार्ड उनके घर पहुंचा तो परिवार के सभी सदस्य अवाक रह गये। युवती का आरोप है कि मेरे परिजन जब सलीम के माता-पिता से बात करने गये तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। युवती ने बताया कि आरोपी सिपाही सलीम द्वारा भेजे गये मैसेज व अन्य साक्ष्यों की फोटोकॉपी उसके पास है। पुलिस ने युवती के तहरीर पर आरोपी सलीम सहित उनके परिवार के आठ सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई और चंदौली एसपी हेमंत कुटियाल ने मुकदमा दर्ज होने के बाद आजमगढ़ एसपी को भी सूचित कर दिया था।