चंदौली में उठी कथा वाचक मोरारी बापू के गिरफ्तारी की मांग, हिन्दू समाज से माफी मांगे मोरारी बापू
श्रीकृष्ण पर अभद्र टिप्पणी से यादव महासभा खफा
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। भगवान श्रीकृष्ण व भगवान श्री बलराम पर अभद्र टिप्पणी से खफा अखिल भारतीय यादव महासभा के सदस्यों ने सोमवार को सपा नेता रमेश यादव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान यादव महासभा के जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा और कथावाचक मोरारी बापू की गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही उनके द्वारा हिन्दू समाज से माफी मांगे जाने की भी आवश्यकता जताई।
इस दौरान सपा नेता रमेश यादव ने कहा कि कथावाचक मोरारी बापू ने भगवान श्रीकृष्ण व भगवान श्री बलराम के चरित्र का हनन का प्रयास किया है। टीवी पर दिखाए गए उनके बयान में भगवान श्री बलराम को शराबी व लम्पट कहा गया। इतना ही नहीं उनके द्वारा श्रीकृष्ण को धर्मस्थापना में असफल तक हक दिया। ऐसा कह कर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण में आस्था रखने वाले देश-विदेश के असंख्य कृष्ण भक्तों व करोड़ों हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को गंभीर ठेस पहुंचाई है।
जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि गीता का ज्ञान देने वाले 16 कला से परिपूर्ण भगवान श्री कृष्ण के लिए ऐसी अपमानजनक व गैर जिम्मेदार ब्यान अंत्यत निंदनीय है। आरोप लगाया कि मोरारी बापू जातिवाद एवं पक्षपात से ग्रसित हैं। कहा कि हिन्दू समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आप तुरंत इसे संज्ञान में लेते हुए मोरारी बापू की गिरफ्तारी की जाए। इस अवसर पर मुकेश कुमार, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।