चंदौली में मुनीम को गोली मारकर लूटने वाला 25 हजार का ईनामियां चढ़ा हत्थे, भागने की फिराक में था बदमाश
मुनीम लूटकांड में फरार चल रहा था बदमाश
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। मुख्यालय पर एक फर्म के मुनीम को गोली मारकर रुपयों भरा बैग छिनने वाले प्रकरण में पुलिस ने फरार चले रहे 25 हजार का ईनामियां बदमाश को धर-दबोचा। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच व चंदौली पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर बाइक सवार बदमाश को नवहीं पुलिया के पास से दबोच लिया। इस दौरान पुलिस को असलहा व कारतूस बरामद हुआ। शनिवार को पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करने के साथ ही एएसपी प्रेमचंद ने गिरफ्तारी करने वाली टीम चंदौली कोतवाल गोपालजी गुप्ता समेत पूरी टीम को ईनाम देने की घोषणा की है।
विदित हो कि चंदौली नगर के इंदिरा नगर वार्ड में बीते 14 दिसंबर को लूट की घटना हुई थी, जिसमें बाइक सवार बदमाशों ने मुनीम के पैर में गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया। पुलिस तफ्तीश चार बदमाशों के नाम सामने आए तो पुलिस ने शिकंजा कसा और तीन बदमाशों को धर-दबोचा। लेकिन मसौनी निवासी बदमाश योगेश मिश्रा उर्फ नारद लूट के रुपयों गायब हो गया।
उक्त बदमाश पर चंदौली एसपी हेमंत कुटियाल की ओर से 25 हजार का ईनाम घोषित किया। इसी बीच स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली किया लूटकांड में शामिल योगेश कहीं भागने की फिराक में है। इसके बाद चंदौली पुलिस व स्वाट टीम ने नवहीं पुलिया पर संदिग्ध वस्तुओं व वाहनों की जांच पड़ताल शुरू की, तभी मनौसी निवासी योगेश मिश्रा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके पास से एक असलहा, दो कारतूस के अलावा बाइक बरामद हुई। टीम में स्वाट टीम प्रभारी अभय कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज मनोज पांडेय, चंदन वर्मा व सूरज गुप्ता शामिल रहे।