चंदौली में मिले तीन नये कोरोना संक्रमित, दो चंदौली और एक है बिहार का निवासी, लेकिन.....
बिहार निवासी संक्रमित अपने मुगलसराय अपने ससुराल में हैं ठहरा
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जनपद में कोरोना तीन नये केस मिले है। जिसमें एक बलुआ के सोनहुला और एक सैयरदराजा नगर पंचायत का रहने वाला है। वहीं एक मरीज रोहतास बिहार का रहने वाला है, जो मुगलसराय इस्लामपुर में अपने ससुराल रूका हुआ है। नये मरीज मिलने के बाद जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30 हो गया। जिसमें एक्टिव केसों की संख्या 14 है। एक मरीज की मौत हो चुकी है, वहीं 15 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके है।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के अनुसार शुक्रवार को प्राप्त परिणामों के अनुसार 02 व्यक्तियों का रिर्पाेट पॉजीटीव प्राप्त हुआ। ये दोनों ही मुम्बई महाराष्ट्र से आये हुये थे। इनमें से एक सोनहुला, बलुवॉ चन्दौली, हाल मुकाम विजय नगर कालोनी, पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर व दूसरा व्यक्ति वार्ड नं04, सैयदराजा का रहने वाला है। बीते 1 जून को इनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था।
बताया कि इसके साथ ही एक अन्य व्यक्ति का भी पॉजीटीव रिपोर्ट प्राइवेट लैब से जानकारी में आया है जो न्यू-देलही से निजी कार द्वारा आया व अभी अपनी ससुराल इस्लामपुर रेलवे कालोनी, पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर में रूका हुआ है, जो मूलतः रोहतास, बिहार का रहने वाला है। जिला प्रशासन इस सभी के व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।