चंदौली में कोरोना की बड़ी छलांग, मिले आठ कोरोना पॉजीटिव, जिला प्रशासन में हड़कंप


सभी के सम्पर्क में आये लोगों की पहचान कर कार्रवाई में जुटा प्रशासन

जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जनपद में आज कोरोना ने सबसे बड़ी छलांग लगाई है। जहां जनपद में एक दिन सबसे अधिक आठ कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने से हडकंप मच गया। जिला प्रशासन सबके सम्पर्क में आये लोगों की पहचान कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। 
जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त सूचना के मुताबिक सोमवार को जनपद में 8 व्यक्तियों का रिर्पाेट पॉजटीव प्राप्त हुआ है। जिनमें से 3 महाराष्ट्र के मुम्बई से, 1 नासिक से, 2 नई दिल्ली से, 2 गुरूग्राम हरियाणा से आये हुये है। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, उसमें एक नियामताबाद ब्लाक के गौरी अलीनगर, बरहनी ब्लाक के भैषा खुर्द धीना व अरंगी, सकलडीहा ब्लाक के पचफेड़वा व एलहीया, चहनिया ब्लाक के एक ही परिवार के दो व्यक्ति समुदपुर के व एक व्यक्ति चन्दौली के पुरानी बाजार का रहने वाला है। इन सभी का सैंपल बीते 2 व 5 जून को किया जांच के लिए भेजा गया था। अब जनपद में कोरोना की संख्या बढ़कर 41 हो गई। जिसमें 39 जनपद के व 2 बाहर के केस है। एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 21 हो गई। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार