चंदौली में कोरोना के दो नये केस, एक ही परिवार के महिला व पुरूष मिले संक्रमित 



जनसंदेश न्यूज़
चंदौजी। जनपद में जहां तीन मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए। वहीं शाम होते-होते दो नये पॉजीटिव मरीज पाये। संक्रमित मिले दोनों मरीज धानापुर ब्लाक के सकरारी गांव है। एक ही परिवार के दोनों मरीज बीते दिनों मुंबई से लौटे थे। दो नये संक्रमित मिलने के बाद जनपद में संख्या बढ़कर 24 हो गई। जिसमें एक मरीज की मौत व 14 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके है। वर्तमान में एक्टिव केस 9 है।  
जिलाधिकारी के अनुसार सोमवार को सात सैंपल प्राप्त हुए। जिसमें एक ही परिवार के 02 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले है। जिसमें एक महिला व एक पुरूष है। आज प्राप्त सात रिपोर्टों में 5 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही। बताया कि जिला प्रशासन इनके के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार