चंदौली के इस हॉट स्पॉट गांव में रात में घूसे चोर, ग्रामीणों की खुली नींद एक चढ़ गया हत्थे
सकरारी गांव में भैंस चोरी करने घुसे थे चोर, नींद खुलने से हुए फरार
जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चंदौली। सकरारी में दो पॉजीटिव केस मिलने के बाद हॉटस्पॉट घोषित हुए गांव को प्रशासन ने पूर्ण रूप से सील कर दिया है। गुरुवार की रात में हुई बारिश के दौरान गांव में मैजिक लेकर घुस आए चोरों ने धनंजय सिंह की भैंस खोल लिया। और उसे लादकर ले जाने लगे। संयोगवश भैंस लदी मैजिक कीचड़ में धंस गई। हो हल्ला के बाद आए ग्रामीणों को देख चोर तो भाग गए। किंतु ड्राइवर पकड़ा गया। पूरा मामला थाने पहुंचा है। पुलिस पकड़े गए ड्राइवर से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि बीती रात मैजिक लेकर आये अज्ञात चोरों ने सकरारी गांव निवासी धनंजय सिंह की भैंस खोल लिया, और उसे गाडी में लादकर ले जाने लगे। किंतु बारिश के वजह से भैंस लदी मैजिक कीचड़ में धंस गई। काफी प्रयास के बाद भी जब उक्त गाड़ी नहीं निकल पाई, तो चोरों के हौसले पस्त होने लगे। इसी बीच गाड़ी की तेज आवाज सुन ग्रामीण भी आ गए। जिन्हें देखकर चोर भाग निकले। किंतु ग्रामीणो ने भाग रहे मैजिक चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया।ग्रामीणों ने पिकप को ग्राम प्रधान संजय सिंह के अहाते में रखवा दिया है। और पकड़े गए मैजिक चालक को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि हिरासत में लिए गए चालक से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं। बहुत जल्द घटना में शामिल अन्य चोर भी पकड़ लिए जाएंगे।