चंदौली के इस गांव में चकरोड विवाद को लेकर चली गोली, दो मनरेगा मजदूर घायल
जनसंदेश न्यूज़
कंदवा/चंदौली। थाना क्षेत्र के महुंजी गांव में मंगलवार की शाम चकरोड नापी के विवाद में गोली चलने से दो घायल हो गए।मौके पर आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
महुंजी गांव में ग्राम प्रधान बृजेश यादव लेखपाल मनीष यादव के साथ चकरोड की नापी करवा रहे थे। मौके पर धनंजय सिंह व बिंद समुदाय के लोगो से कहासुनी के साथ विवाद हो गया। इसमें दूसरे पक्ष के धनंजय सिंह ने पिस्टल से फायर करने में लक्ष्मण बिंद 32 वर्ष व राजू बिंद 22 वर्ष घायल हो गए। घटना के नाराज बिंद समुदाय के ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर सीओ सकलडीहा जगत कन्नौजिया, कंदवा थाना प्रभारी निरीक्षक तेजबहादुर सिंह, धीना थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई।
विस्तृत सूचना थोड़ी देर में........