चली खबर तो नींद से जगे अधिकारी, दो माह बाद खुला जिला पंचायत के सात करोड़ का आनलाइन टेंडर
खबर का असर:
115 परियोंजनाओं में आठ से दस कार्य में समझौता की तैयारी
जनसंदेश न्यूज
गाजीपुर। जिला पंचायत विभाग में सात करोड़ के 115 टेंडरों को दो माह से अधिक समय के बाद मंगलवार को खोला गया है। वहीं सात से आठ निविदा पर समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा है। विभागीय अधिकारी के कार्य पर सवाल यह बनता है कि दो माह से अधिक समय होने के बाद भी निविदा किन कारणो से खोली नहीं जा रही थी।
जानकार मानते है कि इस विभाग में बिना कमीशन का कोई कार्य नहीं होता है। विभाग पंजीकृत ठेकेदारों का किसी न किसी तरह से शोषण करता रहता है। बेरोजगारी के चलते ठेकेदार भी इनकी झांसे में आसानी से फस जाते है। हालांकि योगी सरकार ने कुर्सी संभालते ही सभी विभागों से भ्रष्टाचार खत्म करने का एलान कर चुके है। लेकिन अधिकारी और उनके चहेते कर्मचारी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहें है। विभाग से जुडे़ इस बड़ी लापरवाही को जनसंदेश टाइम्स ने प्रमुखता से अखबार में प्रकाशित कर बडे़ अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया था।
जिसके बाद मंगलवार को जिला पंचायत विभाग में सभी 115 परियोजनाओं के निविदा खोलने की प्रक्रिया पूरी की है। लेकिन सूत्रों की माने तो उसमें से अभी सात से आठ कार्य अभी नहीं खोला गया है। विभाग इन सभी कार्याे को मैनेज करने में लगा हुआ है। आपको बतादें, जिला पंचायत विभाग से करीब सात करोड़ धनराशि से 115 परियोजनाओं की निविदा के लिए पंजीकृत ठेकेदारों से 16 से 21 मार्च तक आवेदन मांगा गया था। निविदा खोलने की तिथि 23 मार्च तय थी। लेकिन दो माह से अधिक समय के बाद भी विभागीय अधिकारी इन टेंडरों को नहीं खोले। पंजीकृत ठेकेदार ने नाम न बताने की शर्त पर बताया था ।