चकिया से पांच लोगों का जांच के लिए गया सैंपल, छह दिनों तक साथ था कोरोना पॉजीटिव दामाद, मुंबई से लौटे थे सभी लोग


स्वास्थ्य विभाग ने सभी को किया क्वांरटाइन

जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। मुंबई से लौटे छह सदस्यीय परिवार में दामाद की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने के बाद चकिया से वार्ड नंबर 5 निर्भयदाय निवासी पांच लोगों की सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया हैै। प्रशासन ने परिवार के सभी सदस्यों को क्वांरटीन करते हुए लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी हैं। दूसरी तरफ इसकी सूचना लगते ही चकिया नगर में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी और लोगों के अंदर भय का माहौल देखा गया।  
दरअसल चकिया के वार्ड नंबर 5 निर्भयदाय निवासी गुप्ता परिवार पिछले कई सालों से महाराष्ट्र के कांदीवली में ही रहता था। जहां बाप ऑटो चलाते थे व बेटा एक शॉपिंग मॉल रहकर काम करते थे। इनके साथ ही गांधीनगर, चंदौली निवासी इनका दामाद भी रहता था। महाराष्ट्र में कोरोना बढ़ते खतरे को देखते हुए पूराापरिवार वापस लौट आया। 


परिवार के एक सदस्‍य ने जनसंदेश टाइम्स को बताया कि बीते 27 मई को जब वें बनारस पहुंचे तो पहले कैंट और फिर मुगलसराय जंक्शन पर परिवार के सभी सदस्यों की थर्मल स्कैनिंग हुई थी। जहां सभी लोग पूरी तरह से नार्मल थे। वहां से चकिया के वार्ड नंबर 5 निर्भयदाय स्थित अपने घर लौटने के बाद भी पूरे परिवार के लोगों ने जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंच कर अपनी जांच कराई थी। वहां भी सबकी रिपोर्ट पूरी तरह से नार्मल मिली। 
उन्‍‍‍‍‍‍‍‍होंने ने जनसंदेश को बताया कि बीते 2 जून को वें अपने जीजा को लेकर बाइक से गांधी नगर छोड़कर वापस आ गया। जहां गांव के लोगों के माध्यम से सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने उनका ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। रिपोर्ट पॉजीटिव मिलते ही प्रशासन द्वारा कांट्रैक्ट ट्रेसिंग के दौरान पता चला कि चकिया के दिरेहूं निवासी अपने रिश्तेदारों के साथ ही वह मुंबई से लौटा था। 
जिसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर कोविड प्रभारी सुजीत पटेल के नेतृत्व में पहुंची जांच टीम ने परिवार से दो बेटी, एक बेटा व माता-पिता सहित पांच सदस्‍यों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया और उनको क्वांरटाइन कर दिया गया। सूरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने क्षेत्र के सभी लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। जनसंदेश को मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजीटिव युवक लगभग छह दिनों तक चकिया के वार्ड नंबर 5 निर्भयदाय निवासी अपने ससुराली जनों के साथ रहा था। डा. सुजीत पटेल ने जनसंदेश को बताया कि परिवार के सभी सदस्यों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है और  परिवार के सभी सदस्यों को क्वांरटाइन कर दिया गया है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार