चकिया सदर के वालिद के इंतेकाल के बाद ढ़ाढ़स बंधाने पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष व पार्टी कार्यकर्ता
जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिला महासचिव और प्रमुख समाजसेवी मुश्ताक अहमद खान के वालिद हाजी इकबाल अहमद खान के इंतेकाल के बाद सोमवार को सपा के जिलाध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता उनके आवास पर पहुंच कर शोक प्रकट किया। इस मौके पर उन्होंने मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए परिजनों का ढ़ाढ़स बंधाया।
जामा मस्जिद के सदर और सयुस के जिला महासचिव के पिता जी के निधन के बाद सोमवार को दिन भर उनके आवास पर शुभचिंतकों का तांता लगा रहा। उनके संबंधियों से लेकर पार्टी कार्यकर्ता व समाजसेवी मुश्ताक अहमद के घर पहुंच कर सांत्वना दिया। जिसमें जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, जिला उपाध्यक्ष व हज कमेटी के पूर्व सदस्य परवेज अहमद जोखू, व जिला महासचिव नफीस अहमद गुड्डू, ई प्रवीण सोनकर, चकिया विधान सभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव, व युवजन सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव सहित कई लोग शामिल रहे।