चकिया में हुए बवाल के बाद एसपी ने खुद संभाला मोर्चा, गांव में पीएसी तैनात, आधा दर्जन से अधिक लोग हुए गिरफ्तार



जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव के शेरपुर गांव मे बीती रात क्रिकेट खेलने को दो समुदाय के युवकों के बीच जमकर मारपीट के मामले में तुल पकड़ लिया। बुधवार की सुबह लामबंद हुए ग्रामीणों ने चकिया इलिया मार्ग पर राजकीय महाविद्यालय के प्रवेश द्वार के समीप चक्का जाम कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम सीपू गिरी व सीओ नीरज सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। वहीं दूसरी तरफ घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल आधी रात घटना स्थल पहुंचे। बुधवार की सुबह एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान अपने हाथों में लेते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस व पीएसी तैनात कर दी। पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। 



आपको बता दें कि मोहम्मदाबाद गांव निवासी पिंटू चौहान को बीते 1 जून को महाविद्यालय के खेल मैदान में क्रिकेट खेलने के दौरान गांव निवासी आशिक और उसके साथियों ने मारपीट की थी। जिसमें कोतवाली पुलिस ने दोनों को 151 में पाबंद करते हुए कार्रवाई की थी। मंगलवार की रात 9 बजे के आसपास मामले ने एक बार फिर तुल पकड़ लिया। आशिक के साथ उसके परिवार के ही जावेद, शाहिद, अफरोज, असरोज, परवेज, जाहिद, वसीम सहित अन्य साथी पिंटू चौहान के घर पहुंचे और परिजनों पर चाकू, लाठी-डंडा और धारदार हथियार से हमला बोल दिया। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों से पथराव भी होने लगा। पथराव के दौरान सड़क किनारे खड़े समीम खा की खड़ी टेंपो और जीप के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।



मारपीट के दौरान हुए हमले में पिंटू के पक्ष के मनोज 40, प्रद्युम्न 27, मनीष 25, मघ्घे चौहान 41, सघ्घे चौहान 43, गीता 30 वर्ष घायल हो गई। घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां मनीष की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। वही मारपीट में दूसरे पक्ष के सानिया 15 वर्ष, फिरोज 32 वर्ष गुड्डू खान 28 वर्ष, अफरोज 34 वर्ष, आसिफ 17 वर्ष जाहिर 14 वर्ष, जावेद 35 वर्ष, समीम 58 वर्ष, सरोज 28 वर्षीय भी घायल हो गए हैं। जिनका इलाज शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे कराया गया। 



मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, एडिशनल एसपी नक्सल वीरेंद्र यादव, चकिया सीओ नीरज सिंह पटेल, नौगढ़ सीओ भवनेश चिकारा चकिया, इलिया, शहाबगंज और बबुरी के थाने की फोर्स के साथ मोहम्मदाबाद गांव पहुंच गए। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने डेढ़ प्लाटून पीएसी की तैनाती कर दी।



बुधवार की सुबह रात में हुई मारपीट को लेकर ग्रामीण लामबंद हो गए और उन्होंने चकिया-इलिया मार्ग पर राजकीय महाविद्यालय के प्रवेश द्वार के समीप चक्का जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे। चक्का जाम की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी सीपू गिरी और पुलिस क्षेत्राधिकारी नीरज सिंह पटेल मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को किसी तरह शांत कराकर चक्का जाम समाप्त कराया।



कोतवाल रहमतुल्ला खां ने बताया कि पिंटू चौहान के पिता नंदलाल की तहरीर पर आशिक, अफरोज, असरोज, वसीम, फिरोज ,जावेद, शमीम, गुड्डू एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध आईपीसी की धारा 147, 148, 307, 323, 504, 506 और 452 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करके उन्हें जेल भेज दिया गया है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार