चकिया महाविद्यालय के पास दो समुदाय के बीच भीषण मारपीट, मौके पर चार थानों की भारी फोर्स तैनात
जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदाबाद चौहान बस्ती में सोमवार को खेलकूद को लेकर शुरू हुए विवाद ने मंगलवार की देर शाम वृहद रूप ले लिया। जहां दो समुदाय के बीच हुए मारपीट में दर्जनभर से अधिक लोग घायल बताये जा रहे है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौके की नजाकत को भांपते हुए चार थानों की पुलिस को गांव में तैनात कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदाबाद स्थित सावित्री बाई फूले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गली के पास चौहान बस्ती निवासी पिंटू चौहान व आसिफ के साथ खेल को लेकर विवाद हो गया। इस संबंध में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत लिया और हिदायत देकर छोड़ दिया था।
आरोप है कि सोमवार की शाम आसिफ के तरफ से जावेद, अफरोज, असरोज, परवेज, शाहिद, जाहिद, वसीम सहित अन्य दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे, चाकू और हथियारों से लैस होकर धावा बोल दिया। जिसमें दूसरे पक्ष से मघ्घे चौहान, सघ्घे चौहान, गीता, मनोज, प्रद्दुम्न सहित दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट की नियत से रामनगर से भी अपने संबंधियों को बुलाया था। वहीं यह भी आरोप था कि युवकों ने पीड़ित पक्ष की एक युवती के खिलाफ छेड़खानी की है।
दूसरी तरफ इसकी सूचना जैसे ही कोतवाली पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची। जहां स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए चकिया कोतवाली सहित इलिया, शहाबगंज, बबुरी भारी फोर्स को तैनात कर दिया। वहीं घायलों को चिकित्सालय भेजवाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।