चाचा ने मासूम भतीजे को उतारा मौत के घाट, भाई-भाभी पर भी धारदार हथियार से वार
धारदार हथियार से भाई एवं भाभी को किया घायल
जनसंदेश न्यूज़
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के हांसनगर गांव में चाचा ने अपने डेढ साल के भतीजे पर जहां धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी, वहीं भाई एवं भाभी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना से गांव में हड़कंप मचा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय भेजवाया और हमलावर की तलाश में जुट गई।
बताया जाता है कि हांसनगर नई बस्ती निवासी कैलाश बिहारी (50) अपने खेत से लौट रहे थे, तभी उनकी बीच रास्ते में अपने भाई श्याम बिहारी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी बीच श्याम बिहारी ने अपने बड़े भाई पर अचानक धारदार हथियार से कई वार कर दिया। इस हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गये। इसके बाद श्याम बिहारी घर आया और डेढ साल के मासूम भतीजा अभय पर धारदार हथियार से चार-पांच वार कर दिया। इससे उसकी मौत हो गयी। बचाव मे आयी माभी पर भी उसने वार किया। इससे उसकी भाभी बुरी तरह से घायल हो गयी। बताया जाता है कि श्याम बिहारी लॉकडाउन में कुछ दिन पहले दिल्ली से अपने घर आया हुआ था। घटना के बाद श्याम बिहारी फरार हो गया। घटना का कारण ज्ञात नही हो सका है।