बोलेरो से मुंबई आ रहे दो चचेरे भाई सहित तीन की दुर्घटना में दर्दनाक मौत, बोलेरो को ट्रक ने मारी टक्कर



जनसंदेश न्यूज़
मेजा/प्रयागराज। लॉकडाउन के अंतिम चरण में मुंबई से बोलेरो से मेजा के परानीपुर गांव आ रहे तीन व्यक्तियों की सागर, मध्य प्रदेश के समीप रविवार भोर में ट्रक की जोरदार टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। घर पर इसकी सूचना लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 
परानीपुर निवासी रामशिरोमणि शुक्ला व रामश्रृजन शुक्ला दोनों सगे भाई हैं। दोनों के बेटे बबलू शुक्ल (45) पुत्र रामशिरोमणि शुक्ल व प्रमोद शुक्ला (35) पुत्र रामश्रृजन शुक्ल मुंबई से अपने घर परानीपुर आ रहे थे। ये दोनों मुंबई में रहकर प्राईवेट नौकरी करते थे। उनकी बोलेरो मध्यप्रदेश के सागर जिले में पहुंची ही थी कि सामने से आ रही ट्रक ने उनके बोलेरो को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी की तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बोलेरो में सवार चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। 
आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए मध्य प्रदेश पुलिस हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। मध्य प्रदेश पुलिस ने जेब में मिले परिचय पत्र के आधार पर परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार