बिना कार्ड राशन लेने पहुंचे युवकों ने कोटेदार को पीटा, सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज



जनसंदेश न्यूज़
ग़ाज़ीपुर। जंगीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा तारनपुर में कोटा के दुकान पर कोटेदार से बिना राशन कार्ड के राशन लेने गए गांव के ही कुछ दबंगो ने कोटेदार को पीट दिया तथा राशन वितरण मशीन भी तोड़ दिए। कोटेदार ने थाना में सात लोगांे के खिलाफ तहरीर दिया। 
तारनपुर गांव के कोटेदार नंदलाल यादव ने तहरीर में बताया कि अपने दुकान पर  मंगलवार को राशन बांट रहे थे, तबतक उसी बीच गांव के संदीप पाल और नीतीश पाल बिना राशन कार्ड के ही राशन लेने आए। उनसे कहा गया कि आप राशनकार्ड लेकर आए उसके बाद राशन मिलेगा। इस बात पर उन युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया। विरोध करने पर युवकों ने मारपीट शुरू कर दिया। राशन वितरण मशीन भी तोड़ दिया। इतने में दुकान पर आसपास के लोगाें की भीड़ जमा हो गई। लेकिन बचाव करने आए लोगों पर भी इन युवकों को धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें सभी लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गया। कोटेदार नंदलाल यादव ने थाना में गांव के सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार