भूमि विवाद में कुल्हाड़ी और चाकू से हमला, एक ही परिवार के दो महिला सहित पॉच लोग घायल



जनसंदेश न्यूज़
मछलीशहर/जौनपुर। कोतवाली अन्तर्गत ग्राम भरहूपुर में भूमि विवाद को लेकर कुल्हाड़ी और चाकू तथा लाठियों से हुई मारपीट में दो महिलाओं सहित कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल पिता पुत्र को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे शुक्रवार की देर शाम पुलिस के साथ उपचार और मुआयना कराने पहुंचे एक पक्ष के लोगों ने बताया कि उनके पट्टीदार न्यायालय से स्थगन के बावजूद निर्माण कर रहे थे। हम लोगों ने विरोध किया तो दौड़कर बचाने पहुंची महिलाओं पर चाकू से हमला कर दिया। हम लोगों को कुल्हाड़ी और लाठियों से मारा गया। एक महिला अर्द्धमूर्छित होकर अस्पताल की फर्श पर ही गिर पड़ी। जिसे डॉ राजीव यादव के निर्देश पर तत्काल बेड पर लिटाया गया। घायलों में दयाराम यादव (60) पुत्र रामकरन, और उनके पुत्र सुनील यादव (30) पुत्रवधू मंजू यादव (27) तथा रमेश यादव (40) पुत्र रामकरन और उसकी पत्नी सुनीता (35) शामिल है। दयाराम और सुनील को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार