भठ्ठे से लौट रहे अधेड़ को बाइक ने मारी टक्कर, हुई मौत, बाइक छोड़ चालक फरार



जनसंदेश न्यूज़
चितबड़ागांव/बलिया। चितबड़ागांव-मोहम्मदाबाद मुख्य मार्ग पर सोमवार की देर रात ईंट-भट्ठा से पैदल जा रहे मुनीव को बाइक चालक ने धक्का मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजवाया, जहां उपचार के दौरान हालत गंभीर होने पर  चिकित्सकों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही मुनीव की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार फेफना थाना क्षेत्र के इंदरपुर निवासी छोटेलाल साहनी (56) विगत कई वर्षों से शिवम् ईट-भट्टा पर रहकर मुनिबी का कार्य करते थे। प्रतिदिन की तरह वह सोमवार की देर रात ईंट-भट्ठा मालिक के घर खाना खाने के लिए जा रहे थे कि रास्ते में सामने से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया। इससे वह सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे। इधर, घटना के बाद चालक बाइक छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार