भारत-चीन संघर्ष में 20 भारतीय जवान शहीद, चीन को भी भारी नुकसान, 43 से अधिक चीनी जवान हताहत
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। लद्दाख के गलवान घाटी के पास भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए हिंसक झड़प में जहां भारत के एक अफसर सहित 20 सैनिकों ने शहादत दे दी। वहीं इस झड़प में चाइना को भी भारी नुकसान हुआ है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस झड़प में चीन के लगभग 43 से ज्यादा सैनिक हताहत हुए है। जिसमें मरने वालों की संख्या अधिक हो सकती है।
दूसरी तरफ भारत-चाइना के बीच उभरे ही इस तनाव को लेकर भारत में बैठकों का दौर जारी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर लगातार हर स्थिति की जानकारी ले रहे है। वहीं चाइना एक बार फिर भारत पर झूठा दोष मढ़ना शुरू कर दिया है। चीनी विदेश मंत्रालय ने भारत पर बॉर्डर प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। बार-बार झूठ का राग अलापने वाले चीन की दोहरा चरित्र वाली नीति एक बार फिर सबके सामने खुल कर आ गई है।
बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ एक अहम बैठक की। इस अहम बैठक के बाद राजनाथ ने हिंसक झड़प में शहीद जवानों को याद करते हुए कहा है कि देश उनकी बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। मेरी भावनाएं सैनिकों के परिवार वालों के साथ हैं। हमें भारत के बहादुरों की बहादुरी और साहस पर गर्व है।