भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित उनकी मां कोरोना पॉजीटिव, हुए भर्ती
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। दोनों को लोगों को बुखार की शिकायत के बाद जांच कराया गया था। जहां उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। संक्रमित मिलने के बाद दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती दोनों लोगों को भर्ती कराया गया है। हालांकि दोनों लोगों की हालत सामान्य है। सूचना के मुताबिक कल ही दोनों का कोरोना टेस्ट किया गया था, मंगलवार को आई उनकी टेस्ट रिपोर्ट में दोनों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।